PM Modi Bhopal Visit Live: भोपाल पहुंचे मोदी, CM ने हाथ जोड़कर स्वागत किया,बोले- प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 02: 05 PM IST पीएम का स्वागत करते सीएम - फोटो : अमर उजाला Prime Minister Narendra Modi in Bhopal Live News in Hindi: पीएम मोदी आज प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 02: 05 PM, 01-Apr-2023 एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव पीएम मोदी आज भोपाल में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते वह कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से दिल्ली लौट गए।   12: 28 PM, 01-Apr-2023 प्लेटफॉर्म नंबर एक पीएम मोदी के लिए रिजर्व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के एंट्री गेट को पीएम मोदी के लिए रिजर्व किया गया है। इस गेट से VIP को एंट्री दी जाएगी। जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले स्टूडेंट, समन्वयक, रेलवे कर्मियों को दोपहर 12 बजे से प्लेटफॉर्म क्रमांक पांच से प्रवेश करेंगे। इसके लिए यहां स्पेशल पाथ-वे कॉरिडोर बनाया गया है। आम यात्रियों की स्टेशन में एंट्री प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर से ही होगी।  11: 07 AM, 01-Apr-2023 कांग्रेस नेत्री के घर पहुंची पुलिस प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के समय कांग्रेस नेत्री पर कार्रवाई देखने को मिली। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने संगीता को निगरानी में रखा है। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग से पुलिस को इनपुट मिला था कि पीएम का कारकेड जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की तरफ जाएगा, तब संगीता शर्मा समर्थकों के साथ नारेबाजी कर अशांति फैला सकती हैं। हालांकि, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। 10: 35 AM, 01-Apr-2023 भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम का स्वागत किया। - फोटो : अमर उजाला संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए पीएम भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित हेलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से  कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। यह सम्मेलन तैयार, पुनरुथान, प्रासंगिक थीम पर आयोजित किया गया है।  09: 55 AM, 01-Apr-2023 भोपाल पहुंचे पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला सीएम ने हाथ जोड़कर स्वागत किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज ने उनका हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। पीएम के आने से पहले सीएम ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय के सामान है'।  09: 33 AM, 01-Apr-2023 PM Modi Bhopal Visit Live: भोपाल पहुंचे मोदी, CM ने हाथ जोड़कर स्वागत किया,बोले- प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में भोपाल पहुंचेगे। वह आज शनिवार को भोपाल शहर में करीब सात घंटे रहेंगे। पीएम संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आ रहे हैं, साथ ही आज वह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे।    रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *